मध्य प्रदेश से एक बड़ी खबर है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है. कैबिनेट मिनिस्टर विजय शाह के विवादित बयान के मामले में जवाब मांगा है. भारतीय सेना की महिला अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के लिए विवादित बयान देने के बाद मोहन सरकार के मंत्री विजय शाह बुरी तरह से फंस चुके हैं. विपक्षी पूरी तरह से सरकार पर हमलावर हैं, उनके खिलाफ FIR दर्ज हो गई है. पूरे देश में किरकिरी हो रही है. वहीं अब राष्ट्रीय मानवाधिकार मामले ने भी इस मामले को संज्ञान में लिया है. आयोग ने मामला दर्ज करते हुए सरकार को नोटिस जारी कर दिया है.