कांग्रेस (Congress) ने मंत्री विजय शाह (Minister Vijay Shah) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया है. विजय शाह के बंगले के बाहर कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया और मंत्री की नेम प्लेट पर कालिख पोत दी. यह प्रदर्शन मंत्री विजय शाह के विवादित बयान के खिलाफ था जिसमें उन्होंने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. कांग्रेस ने विजय शाह के इस्तीफे की मांग की है और आरोप लगाया है कि भाजपा का चरित्र महिला विरोधी है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मंत्री शाह के बयान को बेहद निंदनीय बताया है.