Vidisha School News: मध्य प्रदेश (MP) के विदिशा जिले ने शिक्षा के क्षेत्र में एक नई और अनोखी मिसाल पेश की है, यह जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला बन गया है, जहां सभी स्कूलों में शिक्षक समय पर उपस्थित होते हैं. जिले भर के स्कूलों में सुबह 10 से 10:30 बजे के बीच सभी शिक्षक (Teachers) अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. इस पहल ने न केवल शिक्षा का स्तर सुधारा है, बल्कि यह प्रदेश के अन्य जिलों के लिए प्रेरणा बन चुकी है. ये सब संभव हुआ है जिले के कलेक्टर की एक पहल से.