रायसेन जिले से एक ऐसी तस्वीर सामने आयी है जो सरकारी तंत्र की सुस्ती सिस्टम की लापरवाही और बच्चों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ की कहानी खुद बया कर रही है । चांदब गाँव में एक करोड़ की लागत से बना हाई स्कूल पिछले आठ साल से ताले में बंद है जबकि बच्चों को पढ़ाई आज भी जर्जर और खस्ता हाल बिल्डिंग में करनी पड़ रही है.