विदिशा जिले में ग्रामीणों ने वन विभाग द्वारा उनकी खेती की जमीन पर कथित कब्जे की आशंका को लेकर चिंता जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि उनकी पैतृक कृषि भूमि पर वन विभाग का दखल बढ़ता जा रहा है, जिससे उनकी आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है. #Vidisha, #ForestDepartment, #LandDispute, #AgriculturalLand, #FarmersRights, #LandEncroachment, #RuralConcerns, #FarmersProtest, #VidishaNews, #LandOwnershipIssues.