विदिशा (Vidisha) जिले की लटेरी क्षेत्र में बिजली विभाग की आपराधिक लापरवाही के कारण करंट लगने से सात लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी, लेकिन चार महीने बीत जाने के बाद भी भाजपा सरकार (BJP Government) ने पीड़ित परिवारों को कोई सहायता राशि उपलब्ध नहीं कराई है. प्रदेश में "आपकी सरकार , सरकार आपके द्वार" अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन जब पीड़ित परिवारों को राहत देने की बात आती है तो सरकार की संवेदनशीलता और प्रशासनिक तत्परता कहीं गायब हो जाती है. भाजपा का प्रशासन जनता की समस्याओं को हल करने में सक्षम नहीं है.