Vidisha Youth Murder Case: विदिशा की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में एक साधारण-सा विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. मोहल्ले में घूमने को लेकर शुरू हुई छोटी-सी कहासुनी ने देखते ही देखते हिंसा का रूप धारण कर लिया और 28 वर्षीय शुभम चौबे उर्फ नंदू की जान चली गई. इस घटना ने पूरे शहर को हिला दिया और समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर क्यों लोग मामूली बातों पर जान लेने और देने पर उतर आते हैं.