विदिशा: भगवान भरोसे आंगनबाड़ी केंद्र, हजारों बच्चे आज भी कुपोषित

Malnourished in Vidisha: मध्य प्रदेश (MP) में भले ही लाखों करोड़ों रुपये खर्च कर हर जिले को कुपोषण से मुक्त कराने का सरकार और सिस्टम (System) दावा करती रही है, लेकिन जमीनीं हकीकत कुछ और हीं बयां कर रही है. दरअसल, आज भी कुपोषण के कलंक से प्रदेश आजाद नहीं हो पाया है. इन्हीं में से एक विदिशा (Vidisha) जिला भी शामिल है, जो आजादी के 76 साल बाद भी कुपोषण का दंश झेल रहा है.

संबंधित वीडियो