Vidisha News: मध्य प्रदेश की राजनीति में बीजेपी का मजबूत गढ़ माने जाने वाला विदिशा इन दिनों अंदरूनी कलह से उबल रहा है. अटल बिहारी वाजपेयी, सुषमा स्वराज और शिवराज सिंह चौहान जैसी दिग्गज हस्तियों की राजनीतिक विरासत वाली इस सीट पर, अब पार्टी के अंदर ही बगावत की आग धधक उठी है. बीजेपी के पार्षदों का अनिश्चितकालीन धरना गांधी प्रतिमा के नीचे पिछले करीब तीन हफ्तों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे नेता कोई विपक्षी नहीं, बल्कि बीजेपी के ही पार्षद हैं. जिन नेताओं ने कल तक मंच साझा कर पार्टी के लिए नारे लगाए, आज वही अपनी ही पार्टी के खिलाफ सड़क पर उतर आए हैं.