पांढुर्णा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जो स्वास्थ्य विभाग के दावों की पोल खोलती नज़र आ रही है.. यहां ज़िला अस्पताल में एक शख्स अपने साथ सलाइन की बोतल लिए पूरे अस्पताल में भटकता रहा.. मरीज़ का नाम शामू है और वो लांघा गांव का रहने वाला है..अस्पताल में भर्ती शामू को सलाइन लगाई गई.. लेकिन जब दवाई खत्म होने के एक घंटे बाद तक भी कोई नहीं पहुंचा तो शामू अपनी सलाइन की बोतल हाथ में लिए पूरे अस्पताल में डॉक्टर्स और नर्स को ढूंढता रहा... अब इसका वीडियो सामने आया है । #breakingnews #saline #pandhurna #mpnews #mpnewslive #latestnews #hindinews