Venkatesh Iyer: वेंकटेश इस बार के तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी, KKR देगा इतना पैसा, क्या बोले माता-पिता?

  • 5:02
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Venkatesh Iyer: इस बार के IPL मेगा ऑक्शन में इंदौर के वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) तीसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. वेंकटेश अय्यर का बचपन मध्य प्रदेश के इंदौर में बीता और यहीं से उन्होंने इंडियन टीम तक अपना सफर तय किया. मध्यमवर्गीय परिवार से आने वाले अय्यर को KKR ने 23.75 करोड़ में चुना. एनडीटीवी ने उनके पिता राजशेखरन अय्यर और माता उषा राजशेखरन से खास बातचीत की और वेंकटेश अय्यर के शुरुआती दिनों को जाना.

संबंधित वीडियो