'दुनाली' में नजर आएंगे वरुण सोबती, NDTV से एक्टर ने की खास बातचीत

  • 7:34
  • प्रकाशित: फ़रवरी 29, 2024
असुर (Asura) के बाद अब वरुण सोबती (Barun Sobti) की वेब सीरीज कोहरा हाल ही में रिलीज हुई है. कोहरा(Kohra) चर्चा में बनी हुई है. फैंस इसे पसंद कर रहे हैं. वरुण सोबती (Barun Sobti) ने NDTV से खुलकर बातचीत की. उन्होंने अपनी आने वाली सीरीज 'दुनाली' (Dunali) के बारे में बात की. बता दें कि सबलगढ़ (Sabalgarh) में दुनाली सीरीज की शूटिंग हुई है . उनके वेब शो असुर (Asura) के दोनों सीजन काफी हिट हुए. अब इन दिनों नेटफ्लिक्स की कोहरा की भी चर्चा हो रही है.

संबंधित वीडियो