मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का चौथा दिन भी हंगामेदार रहा। बजट सत्र 2025-26 की शुरुआत से ही मध्य प्रदेश की मोहन सरकार को लगातार घेर रहे नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधायक दल के साथ सोने की प्रतिकात्मक ईंटे लेकर सदन पहुंचे। यहां गांधी प्रतिमा के पास प्रदर्शन किया। नेता प्रतिपक्ष और विधायक दल ने पूर्व परिवहन विभाग के आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़े करोड़ों के भ्रष्टाचार मामले पर जांच की मांग को लेकर एमपी की मोहन सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। विधायकों ने काले रंग का एप्रिन पहना और हाथों में तख्तियां लेकर विरोध जताया।