Sendhwa Marrige Rule: ये है सपेरा समाज के संतोष नाथ जो बता रहे है कि शादी करने के लिए इन्हे लड़की वालों के सामने खुद को साबित करने में 10 साल का वक्त लगा। जी हां बिल्कुल सही सुना आपने सेंधवा में नाथ सपेरा समाज में शादी के लिए एक अनोखी परंपरा है यहां शादी से पहले लड़के को अपने होने वाले ससुराल में जाकर रहना पड़ता है और अपनी कार्यशैली ,चाल चलन दिखाना होता हैं तब जाकर कहीं लड़के की शादी हो पाती है या यूं कहें शादी से पहले लड़के को ससुराल जाकर अपनी योग्यता सिद्ध करनी होती है।