Burhanpur Government Schools: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर ज़िले में स्थित डोंगरगांव हाई स्कूल ने छात्रों के लिए एक अनोखा कदम उठाया है. स्कूल ने अपनी कक्षाओं में बैठने की बेंचों को अर्ध-वृत्ताकार (semi-circular seating arrangement) तरीके से व्यवस्थित किया है, जिससे अब किसी भी छात्र को 'बैक बेंचर' नहीं कहा जाएगा. प्रधानाचार्य ने बताया कि यह विचार केरल में लागू एक ऐसी ही व्यवस्था से आया है, जिसका उद्देश्य छात्रों को हतोत्साहित होने से बचाना है. इस बदलाव के बाद स्कूल का माहौल पूरी तरह बदल गया है. शिक्षक अब सभी छात्रों पर समान ध्यान देते हैं, जिससे उनका आत्मविश्वास, संवाद कौशल और नेतृत्व क्षमता बढ़ रही है.