मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय यूनियन कार्बाइड (Madhya Pradesh High Court Union Carbide) के अपशिष्ट निपटान से जुड़े मामले पर सोमवार को सुनवाई कर सकता है. भोपाल से करीब 250 किलोमीटर दूर धार जिले के पीथमपुर ( Pithampur) में यूनियन कार्बाइड (Union Carbide) के 337 टन अपशिष्ट का निपटान किए जाने के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं. इस दौरान दो लोगों ने आत्मदाह का प्रयास भी किया है. बता दें कि यहां अपशिष्ट जलाने का विरोध कर रहे लोगों ने अधिकारियों के साथ कई दौर की बातचीत की. इसके बाद पीथमपुर के निवासियों ने मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय की जबलपुर पीठ में सोमवार को होने वाली सुनवाई का इंतजार करने का फैसला किया, जहां सरकार को कार्रवाई रिपोर्ट पेश करनी होगी.