MP News: उमरिया जिले में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मिलने वाला नि: शुल्क अनाज गरीबों को नहीं मिल रहा है.. मामला माली ग्राम पंचायत का है जहां प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत ग्रामीणों को नि: शुल्क अनाज मिलता है लेकिन पिछले दो महीने से अनाज नहीं बांटा गया है.. जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं..ग्रामीणों ने कलेक्टर तक से मामले की शिकायत की लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ... #umarianews #umaria #madhyapradeshnews #mpnews #ndtvmpcg #rashandistribution