Umaria News: उमरिया जिले में वर्षों बीत जाने के बाद भी सीएम की एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान की सौगात पूरी नहीं हो पाई.. दरअसल तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने कार्यकाल में एसट्रोटर्फ मैदान की घोषणा की थी.. फिर दोबारा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने भी हॉकी टर्फ बनाने की घोषणा की मगर घोषणाएं अभी तक धरातल पर नहीं उतरी.. जिससे खिलाड़ियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.. जिससे आदिवासी क्षेत्र की खेल प्रतिभाएं दमतोड़ रही हैं #breakingnews #umarianews #groundreport #mplatestnews #hindinews