Umaria News: वन विकास निगम ने उमरिया में कई सारे श्रमिकों को काम से हटा दिया.। इनमें से कई तो बीसियों साल से वन सुरक्षा का काम कर रहे थे. विभाग का कहना है कि उनके पास फंड की कमी है. श्रमिक फिर से काम पर रखने की मांग के साथ डीएम के पास पहुंचे.