उज्जैन (Ujjain) में धार्मिक पोस्टरों को लेकर चल रहे विवाद के बीच, महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फ्रीगंज टावर पर जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने सभी धर्मों के पोस्टर लहराए और "आई लव इंडिया" व संविधान के संदेश वाले बैनर भी दिखाए. महिला कांग्रेस ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया कि पुलिस एक विशेष वर्ग को निशाना बना रही है. यह प्रदर्शन कानपुर की घटना के बाद शुरू हुए पोस्टर विवाद और समाज में बढ़ती नफरत के खिलाफ एकता का संदेश देने के लिए किया गया था. इस दौरान कांग्रेस नेत्री नूरी खान ने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग मिलकर रहते हैं और हमें हर धर्म से प्यार है. उन्होंने प्रशासन से बांटने का काम बंद करने की अपील की.