Ujjain News: घोड़ी पर बैठकर Groom को निमंत्रण देने पहुंची Bride, देखते ही रह गए लोग

  • 2:08
  • प्रकाशित: नवम्बर 26, 2025

Madhya Pradesh News: शादियों का सीजन चल रहा हैं. ऐसे में प्रतिदिन दूल्हे को घोड़ी पर सवार सभी ने देखा होगा. लेकिन मध्यप्रदेश के उज्जैन में हुई अनोखी शादी चर्चा में छाई हुई हैं. वजह यहां दुल्हन चश्मा लगाकर घोड़ी पर बैठकर प्रोसेशन जश्न मनाते हुए दूल्हे को निमंत्रण देने पहुंची. इंदौर निवासी अपूर्वा ओझा अहमदाबाद में साउथ इंडियन बैंक की क्लास वन अधिकारी हैं. उनकी बड़ौदा के हर्ष दवे से मंगलवार को हरिफाटक स्थित केजीसी होटल में शादी हुई. 

संबंधित वीडियो