मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) में बुधवार रात एक फर्जी महिला डॉक्टर की खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है. यह कार्रवाई कलेक्टर रोशन सिंह की सख्ती के बाद स्वास्थ्य विभाग के प्रतिवेदन पर पुलिस ने की है. दरअसल, फर्जी डॉक्टर को गर्भस्थ शिशु के मौत का जिम्मेदार बताकर परिजन पांच दिन से कार्रवाई की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार, चिंतामण जवासिया निवासी काजल मालवीय छह माह की गर्भवती थी. 2 अक्टूबर को काजल को दर्द होने पर पति लखन मालवीय जीवाजी गंज स्थित शासकीय अस्पताल की आशा कार्यकर्ता की सलाह पर मक्सी रोड स्थित पंवासा में अस्पताल चला रही झोलाछाप डॉ. तैय्यबा शेख के पास ले गया था. यहां डॉ शेख के गलत इलाज से काजल की हालत गंभीर हो गई और गर्भस्थ बच्चे की मौत हो गई थी. इससे आक्रोशित परिजनों ने डॉ शेख पर कार्रवाई की मांग की, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने बिना परमिशन चल रहे उसके क्लिनिक और मेडिकल को सील कर इति श्री कर ली थी.