उज्जैन महाकाल मंदिर में एक नया विवाद सामने आया है. मंदिर में आरती देरी से होने के मामले में पुजारियों और कहारों को जिम्मेदार ठहराए जाने पर अब पुजारी वर्ग नाराज हो गया है. उनका कहना है कि अगर उन्हें अपमानित करने वाले अधिकारियों ने माफी नहीं मांगी, तो अगली सवारी में वो काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराएंगे.