तिरुपति बालाजी मंदिर (Tirupati balaji Mandir) के प्रसाद (Balaji Prasad) में जानवरों की चर्बी की मिलावट की बात सामने आने के बाद NDTV ने उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के मंदिर में मिलने वाले प्रसिद्ध लड्डू प्रसाद की भोपाल के राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला (State Food Testing Laboratory ) में जांच कराई. दरअसल, एनडीटीवी की कोशिश थी कि प्रसाद को लेकर श्रद्धालुओं के मन में जो भ्रम की स्थित पैदा हो गई है. उसे दूर किया जाए, ताकि लोग पूरी श्रद्धा के साथ प्रसाद ग्रहण कर सके. इसी सोच के साथ एनडीटीवी ने ये कदम उठाया था.