Ujjain Love Affair Death News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के उज्जैन (Ujjain) से गंभीर घटना सामने आई है. यहां प्रेम प्रसंग के चलते साले ने अपने जीजा और उसके भतीजे को जहर देकर खुद भी उसे पी लिया. घटना में वह बच गया, लेकिन जीजा और भतीजे की मौत हो गई. खास बात है कि साले ने शराब में जहर मिलाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. मामले में चिमनगंज पुलिस जांच कर रही है. #UjjainNews #MadhyaPradeshCrime #LoveAffairMurder #PoisoningCase #UjjainTragedy #ChimanganjPolice #SocialMediaCrime #CrimeInvestigation #UjjainDeathCase #MadhyaPradeshUpdates #PoisonedAlcohol