Ujjain Ganesh Utsav Jhanki: मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में शुक्रवार को गणेश उत्सव के दौरान बवाल मच गया. समारोह में 'लव जिहाद' की झांकी बनाने के बाद विशेष समुदाय सामने आ गया और झांकी के विरोध में पथराव कर दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस बल भी पहुंच गया. पुलिस अफसरों ने पहले तो विरोध करने वालों को समझाया, लेकिन जब उपद्रव करने लगे तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया. हालांकि, अब स्थिति नियंत्रण में है और शांति है. #ujjain #lovejihad #ganeshutsav #ganeshutsavjhanki #breakingnews #ujjainviolence #ujjainnews #mppolice #madhyapradeshnews