कोयला घोटाले में पहले से जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी रानू साहू ( IAS Ranu Sahu ) की मुश्किलें और बढ़ गई है। अब उन्हें डीएमएफ (DMF) (जिला खनिज निधि मद) घोटाले में भी पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिमांड पर लिया है। कोर्ट ने गुरुवार को रानू साहू को 22 अक्टूबर तक ईडी रिमांड (ED Remand) पर भेजने का निर्णय सुनाया। ईडी को हर दिन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक उनसे पूछताछ की अनुमति दी गई है.