Digital Arrest भोपाल के कोहेफिजा थाना क्षेत्र में 80 वर्षीय बुजुर्ग शम्सुल हुसैन को व्हाट्सऐप पर वीडियो कॉल कर डिजिटल अरेस्ट करने का मामला सामने आया. ठगों ने फोन कॉल के जरिए यह कहा कि उनके खिलाफ गंभीर आतंकवादी मामला दर्ज है. हालांकि, घटना की जानकारी मिलते ही उनके बेटे जुएल हुसैन ने तत्काल कोहेफिजा थाने को घटना जानकारी दे दी. इसके बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई और पीड़ित को ठगों के जाल से बाहर निकाला. #DigitalArrest #BhopalFraud #WhatsAppScam #OnlineFraud #CyberCrime #FakeTerrorismCase #KohefizaPolice #ElderlyFraud #FraudAlert #PoliceAction #CrimeNewsIndia #BhopalNews #ScamAwareness #TechScams #ConsumerProtection