Tikamgarh MP Virendra Khatik: सार्वजनिक जीवन में ऐसे कई नजारे देखने मिल जाएंगे, जहां कोई व्यक्ति छोटा सा राजनीतिक पद हासिल करके ऐसे व्यवहार करता है, जैसे वो देश और दुनिया के सर्वोच्च पद पर पहुंच गया हो. चुनाव के वक्त लोगों के पैरों में गिरकर वोट मांगने वाले पद मिलते ही उन्हीं लोगों से पैर पड़वाने लगते हैं, जिनकी वजह से इस मुकाम पर पहुंचे हैं. लेकिन मोदी सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री और टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक की बात करें, तो अपनी सादगी के लिए जाने जाने वाले डाॅ. वीरेन्द्र कुमार एक बार फिर चर्चा में हैं. #VirendraKumarKhatik #Simplicity #Humility #Tikamgarh #UnionMinister #SocialJustice #ModiGovernment #PoliticalEthics #PublicService