सरकारी स्कूलों (Government Schools) में पढ़ने वाले बच्चों केे अभिभावकों को अक्सर बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म्स (School Uniforms) और बुक्स को खऱीदने के लिए एक निश्चित दुकान की मजबूरी को टीकमगढ़ जिला कलेक्टर विवेक कुमार श्रोतीय (Tikamgarh District Collector Vivek Kumar Shrotiya) को हटाने का ऐलान किया है. यानी अब अभिभावक कही से भी बच्चों के स्कूल यूनिफॉर्म्स और किताबें खरीद सकेंगे.