Tikamgarh News: टीकमगढ के पपोरा गांव में 40 से ज्यादा युवा हमारे देश के राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के सपनों को साकार कर उनमे पंख लगाने का काम कर रहे है.. ये लोग हथकरघा चलाकर देशी उत्पाद को प्रचलन में ला रहे है ! और खादी के कपड़े बनाकर स्वदेशी उत्पाद को बढ़ावा देकर गांधी जी के सपनों को पूरा करने में जुटे हुए है ! गांधी जी का सपना था कि लोग हाथ से बने खादी के कपड़े ही पहने जिससे देश के साथ खादी के कपड़ों की विदेशों में भी पहचान बन सके ! पपोरा गांव में बने हथकरघा सेंटर में युवा हथकरघा चलाकर रंग बिरंगे खादी के कपड़े बना रहे है साथ ही महीने का 10 से 12 हजार रुपये भी कमा रहे हैं वही टीकमगढ के कलेक्टर विवेक कुमार श्रोतीय ने हथकरधा से बनाये जा रहे खादी के उत्पादों की तारीफ की #breakingnews #madhyapradeshnews #khadi #mahatamagandhi #latestnewsinhindi #hindinews