टीकमगढ़ जिले में 76वें गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं। उन्होंने सुबह करीब 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया और खुली जीप में परेड की सलामी ली। यह कार्यक्रम पूरे जिले के लोगों के लिए गर्व और उत्साह का क्षण रहा. इस दौरान उन्होंने बताया की धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी एक ऐतिहासिक निर्णय है।