शिवपुरी (Shivpuri) शहर से लगभग 4 किलोमीटर के दायरे में मौजूद संख्या सागर झील (Sankhya Sagar Lake) और जाधव सागर तालाब (Jadhav Sagar) में कई बरसों से बड़े-बड़े मगरमच्छों (Big Crocodiles) का बसेरा था, लेकिन मगरमच्छों की बदनसीबी कहिए या सिस्टम की घोर लापरवाही. इन दोनों ही तालाबों पर जलकुंभी (Water Hyacinth) ने अपना कब्जा जमा लिया और अब यहां रहने वाले हजारों मगरमच्छों के जीवन पर संकट खड़ा हो गया है।