भोपाल (Bhopal) में होलिका दहन की तैयारियां जोरों पर हैं. इस बार पॉल्यूशन फ्री (Pollution Free) तरीके से होलिका दहन किया जाएगा. जिसको लेकर लकड़ियों की जगह गाय के गोबर से बने कंडे का इस्तेमाल किया जाएगा. भोपाल की गौकाष्ठ समिति होलिका दहन के लिए अब तक 800 क्विंटल गौकाष्ठ बेच चुकी है. भोपाल में गौकाष्ठ के 42 स्टॉल लगाए गए. जहां भारी संख्या में खरीदारी के लिए लोग पहुंच रहे हैं. देखिए NDTV संवाददाता आयुषी जैन की रिपोर्ट