एक शूटिंग एकेडमी के कोच मोहसिन खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उस पर एकेडमी की एक छात्रा ने गंभीर आरोप लगाए हैं। आरोप है कि मोहसिन ने छात्रा के साथ गलत हरकत की। इंदौर पुलिस ने जब मोहसिन का मोबाइल चेक किया, तो उसमें कई लड़कियों के अश्लील वीडियो और चैट मिले। ज्यादातर लड़कियां हिंदू हैं। पुलिस ने मोहसिन के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।