Sukma Government Aashram: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के नक्सल प्रभावित इलाकों में संचालित आश्रम-छात्रावासों में अव्यवस्था की खबरें आए दिन पढ़ने को मिलती हैं. आदिवासी बच्चे असुविधाओं के बीच शिक्षा ग्रहण करने की तस्वीरें भी देखने को मिलती हैं. लेकिन, सुकमा (Sukma) जिले में एक ऐसा आश्रम भी संचालित हैं, जहां सीमित संसाधनों के बीच आवासीय सुविधा के साथ बच्चों को बेहतर शिक्षा देने का प्रयास किया जा रहा है. चार साल में यहां की अधीक्षिका ने सरकारी आश्रम की तस्वीर ही बदल दी है. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं. #SukmaGovernmentAashram #ChhattisgarhEducation #TribalWelfare #ResidentialSchools #SukmaDistrict #NaxalAffectedAreas #EducationForAll #GovernmentInitiatives #EmpoweringTribalYouth