बैतूल (Betul) जिले में प्रशासन (Administration) और शिक्षकों (teachers) की एक पहल ने सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करने वाले 84 छात्रों का जीवन ही बदल दिया है. बता दें कि जिले में सरकारी स्कूलों (government schools) के 84 छात्रों ने NEET और JEE परीक्षा में सफलता हासिल की है. अब आर्थिक रूप से कमजोर ये बच्चे इंजीनियर (Engineer) और डॉक्टर (Doctor) बन पाएंगे. इन छात्रों की सफलता के पीछे कुछ अधिकारियों और सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की मेहनत है. बता दें कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले इन बच्चों के परिवार के पास प्रतियोगी परीक्षा की कोचिंग की फीस के पैसे नहीं थे.