World Cup 2023: देश भर में आज उत्साह की लहर है. फाइनल मुकाबले से पहले पूरे देश में प्रार्थनाओं का दौर जारी है बड़ी से बड़ी दिग्गज हस्तियां भारत (India) की जीत की दुआ कर रही है. वहीं शुभमन (Shubhman) और और सिराज (Siraj) के घर से भी हर्षोफल्लास और जश्न की तस्वीरें सामने आई है.