Chhattisgarh में Dhan खरीदी पर संकट! कम प्रोत्साहन राशि से खफा हैं Millers

  • 4:46
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2024

Farmers Issues: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी प्रक्रिया पर संकट गहराता जा रहा है। इस बार मिलर्स राज्य सरकार द्वारा निर्धारित कम प्रोत्साहन राशि से नाराज हैं। उनका कहना है कि लागत और मेहनत के हिसाब से यह राशि काफी कम है, जिससे वे नुकसान उठा रहे हैं। इसके चलते धान खरीदी प्रक्रिया धीमी पड़ गई है, जिससे किसान भी परेशान हैं। मिलर्स ने सरकार से प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की मांग की है। वहीं, सरकार का दावा है कि सभी पक्षों के हितों को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया गया है। यह विवाद राज्य के कृषि क्षेत्र में तनाव बढ़ा रहा है। #Chhattisgarh #PaddyProcurement #RiceMillers #FarmersIssues #GovernmentPolicy #IncentiveCrisis #AgriculturalProblems #PaddyPurchase #FarmersCrisis #StateEconomy

संबंधित वीडियो