गौशालाएं हैं फिर सड़क पर बेजुबान क्यों ले रहे इंसानों की जान?

  • 31:16
  • प्रकाशित: मार्च 10, 2025

Road Accidents in MP: मध्य प्रदेश में 2190 गौशाला (Gaushala) हैं, 3 लाख से ज्यादा मवेशी रखे भी जा रहे हैं, फिर भी इनकी सड़क पर मौजूदगी कई सवाल खड़े करती है. सड़क पर घूमते आवारा पशु इंसानी जान को जोखिम में डालकर अक्सर सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) को जन्म देती हैं. आंकड़ों की बात करें तो हर रोज मध्य प्रदेश में 200 से ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं आवारा पशुओं के कारण सामने आती हैं. #RoadAccidentsInMP #MadhyaPradeshNews #StrayAnimals #RoadSafety #AccidentPrevention #MPGovernment #GaushalasInMP #CowProtection

संबंधित वीडियो