Elephantiasis Disease: देश में तेजी से फैल रही एलिफेंटियासिस "हाथी पैर" बीमारी को लेकर केंद्र सरकार काफी चिंतित है. मध्य प्रदेश के नौ जिले इससे प्रभावित हैं. इस मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आज ऑनलाइन बैठक ली है। इस बैठक में ग्वालियर से ऑनलाइन डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल शामिल हुए. #elephantiasis #mpnews #breakingnews #rajendrashukla #disease #medical