एमपी के धार में सालों से लोग कर रहे थे जिस पत्थर की पूजा वो निकला डायनासोर का अंडा

  • 2:29
  • प्रकाशित: दिसम्बर 21, 2023

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के धार (Dhar) जिले के पाडल्या गांव (Padalya Village) में लोग सालों से जिस गोलाकार पत्थर की पूजा कर रहे थे वो अंडा निकला वो भी डायनासोर का. ये अंडे करीब 7 करोड़ साल पुराने हैं. दरअसल पाडल्या गांव के लोगों को ये अंडे करीब 17 साल पहले खेती के लिए खुदाई के दौरान मिले थे.

संबंधित वीडियो