छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलवाद की जड़ें कमजोर होती जा रही हैं. सरकार की "आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति-2025" के तहत बड़ी संख्या में नक्सली मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं. हाल ही में बस्तर के पांच जिलों में 66 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 2 करोड़ 27 लाख रुपये का इनाम घोषित था. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों का कहना है कि सुरक्षा बलों की कार्रवाई से नक्सल संगठन में खलबली मची है और अब उनके पास सुरक्षित ठिकाने नहीं बचे हैं