इंस्टाग्राम से झलक दिखला जा तक का सफर, मनीषा कैसे हुईं इतनी फेमस?

  • 7:55
  • प्रकाशित: मार्च 08, 2024
झलक दिखला जा सीज़न 11 (Jhalak Dikhhla Jaa Season 11) की विनर मनीषा रानी (Manisha Rani) ने NDTV से खास बातचीत की है. मनीषा ने बताया कि उन्होंने बचपन में ही सोच लिया था कि उन्हें कुछ अलग हटकर और बड़ा करना है. उन्होंने NDTV पर झलक दिखला जा की जर्नी के बारे में बताया. मनीषा ने कहा कि वो सलमान खान (Salman Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) के साथ काम करना चाहती हैं.

संबंधित वीडियो