ओंकारेश्वर की वो पावन भूमि जहां आदि शंकराचार्य को मिली दीक्षा

  • 13:59
  • प्रकाशित: सितम्बर 21, 2023

12 ज्योतिर्लिंगों में ओंकारेश्वर (Omkareshwar) ज्योतिर्लिंग का चौथा स्थान है। जहां नर्मदा नदी (Narmada River) के तट पर भगवान ओंकारेश्वर तथा भगवान ममलेश्वर विराजमान है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार सभी तीर्थ करने के उपरांत ओंकारेश्वर तीर्थ पहुंचकर मां नर्मदा में स्नान कर भगवान ओंकारेश्वर का जलाभिषेक करना अनिवार्य माना गया है। माना जाता है कि आदिगुरु शंकराचार्य (Adi Shankaracharya) को भारत भ्रमण के बाद यहीं पर गुरु दीक्षा प्राप्त हुई थी. #adishankaracharya #ekatmdham #omkareshwar

संबंधित वीडियो