Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav का चल रहा अंतिम दौर, जानिए जनता किसके साथ

  • 19:19
  • प्रकाशित: फ़रवरी 10, 2025

CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में कल यानी 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Nagriya Nikay Chunav) होने हैं. जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के साथ ही सुरक्षा बल भी पूरी तरह से तैयारियों में जुटा है. मतदान दल भी अपने-अपनी ड्यूटी केंद्रों पर रवाना हो रहे हैं. नक्सली वाले इलाकों में सुरक्षा बलों पर मतदान संपन्न कराने की चुनौती होगी. छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के बाद परिणाम 15 फरवरी को आएंगे. #cgelection2025 #nagarnikaychunav #elections2025

संबंधित वीडियो