PM Modi Offers Condolences to Manmohan Singh: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. मनमोहन सिंह का लंबी बीमारी के बाद गुरुवार रात को दिल्ली में निधन हो गया. वह 92 साल के थे. उन्हें गुरुवार शाम को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद एम्स में भर्ती कराया गया था. जहां बाद में इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर केंद्र सरकार ने सात दिनों का राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है. अब पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और जेपी नड्डा ने मनमोहन सिंह के आवास पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की #ManmohanSingh #RIPManmohanSingh #PMModi #AmitShah #JPNadda #FormerPrimeMinister #IndiaMourns #ManmohanSinghTribute #IndianPolitics #ManmohanSinghLegacy #BreakingNews #ManmohanSinghDeath