नहर टूटी, खेतों में घुसा पानी. फसलें बर्बाद होने से किसान परेशान, कौन जिम्मेदार?

  • 5:10
  • प्रकाशित: जनवरी 17, 2025

MP Farmers: मध्य प्रदेश (MP) के अनूपपुर (Anuppur) के किसान इस समय काफी परेशान है. अनूपपुर पुष्पराजगढ़ के धरहर गांव में एक नहर टूट गई है. ये नहर बोहिता जलाशय से बसनिहा पंचायत तक जाती है जो पानी पहुंचाने के लिए बनाई गई थी. अब नहर टूटने से खेतों में पानी भर गया है. किसान (Farmers) परेशान हैं और उनकी फसलें खराब हो रही हैं. #MadhyaPradesh #AnuppurNews #FarmersIssues #CanalBreak #Waterlogging #CropDamage #Pushprajgarh #BohitaReservoir #AgricultureProblems #MPFarmers #IrrigationSystem #FarmerWoes #MPNews #RuralDevelopment

संबंधित वीडियो