Fake Currency News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मंदसौर पुलिस (Mandsaur Police) ने नकली नोट छाप कर खपाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और इनसे लाखों के नकली नोट भी बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही पंजाब के पटियाला के सनोर निवासी नकली नोट के मुख्य सरगना गुरजीत सिंह के घर पर चल रही नकली नोट छापने की फैक्ट्री और उपकरण भी जब्त किए गए हैं. इस मामले में अब तक छह लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इस मामले में खास बात ये है कि आरोपियों ने यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने की तरकीब सीखी. इसके बाद घर पर ही कारखाना लगा लिया. #FakeCurrency #MandsaurPolice #CounterfeitNotes #CrimeNews #MadhyaPradesh #PunjabPolice #FakeCurrencyRacket #PoliceBust #InterstateGang #YouTubeCrime #IllegalFactory #CurrencyPrinting #CrimeInvestigation #FakeMoney #IndianPolice