Textile Industry News: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सबसे बडा टेक्सटाईल सेंटर बुरहानपुर (Burhanpur) इस समय मंदी से जुझ रहा है, इससे सबसे ज्यादा गरीब पावरलूम बुनकर प्रभावित हो रहा है. बुनकरों के अनुसार जब से पावरलूम से बनने वाले कपड़ों पर जीएसटी टैक्स लगा है, तब से यह कारोबार मंदी से जुझ रहा है. उधर टेक्सटाईल कारोबारी इस मंदी के लिए अन्य राज्यों की तुलना में महंगी बिजली, अधिक मजदूर और कपड़ों को बाजार में तैयार करने में लगने वाली लागत अधिक होने की वजह से परेशान हैं. इस मंदी के कारण बुनकरों व टेक्सटाईल कारोबारियों ने सरकार (Mohan Government) से बुरहानपुर टेक्सटाईल पावरलूम उद्योग को बचाने के लिए दखल देने की गुहार लगाई है.